नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं Vastu Tips For Money In Hindi ( वास्तु टिप्स फॉर मनी) क्योंकि vastu tips for money in hindi संसार में हर व्यक्ति धन की कामना रखता है धन के बिना आपकी समाज में कोई इज्जत नहीं करता तो जानते है धन के लिए हम वास्तु को किस तरह से अपने जीवन में उतार सकते हैं वास्तु के सिद्धांतों का प्रयोग करके हम अपने जीवन में धन की कमी को पूरा करेंगे और धन में वृद्धि भी करेंगे| vastu tips for money in hindi
सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं आपने अपनी जन्मकुंडली किसी अच्छे ज्योतिषी को दिखानी है काफी बार जन्म कुंडली के अंदर ऐसे ग्रह योग होते हैं जिससे हमारे जीवन में हमें धन की प्राप्ति नहीं हो पाती और हम लोग धन के लिए परेशान रहते हैं तो हो सके तो आप किसी अच्छे ज्योतिषी को अपनी जन्म कुंडली जरूर दिखाएं| vastu tips for money in hindi
अब हम आपको बताते हैं धन के लिए वास्तु का आपने क्या ध्यान रखना है आपने घर में| सबसे पहली बात उत्तर दिशा धन की दिशा कही गई है धन की दिशा मैं यदि किसी प्रकार का वास्तु दोष है यानी की उत्तर दिशा वास्तु दोष से पीड़ित हैं तो आपको धन संबंधी परेशानियां बनी रहने वाली है इसलिए आप जहाँ कहीं भी रहते हैं आपका जो कोई भी स्थान है चाहे आप का घर मकान या फिर आप की फैक्टरी है आपने उस की उत्तर दिशा को चेक करना है उत्तर दिशा हमेशा नीची होनी चाहिए दूसरी सभी दिशाओं में मुकाबले| vastu tips for money in hindi
उत्तर दिशा में जल का वास है यानी की उत्तर दिशा में जल से संबंधित क्रियाएं होती है तो आपके लिए वह धन के रास्ते खोलती है उत्तर दिशा को हमेशा साफ सुथरा बनाए रखने का प्रयास करें वहाँ किसी भी प्रकार का कोई भी गार्बेज नहीं होना चाहिए ऐसा अगर आप कर लेते हैं तो आपको धन संबंधी परेशानियां कभी भी नहीं होंगी|
उत्तर दिशा को जो रूल करते हैं वह बुध ग्रह है हमेशा बुध गृह से संबंधित वस्तुओं को भी यदि आप उत्तर दिशा में रख देंगे तो आपके लिए उत्तर दिशा एक्टिवेट हो जाती है यानी की एक तो आपने जल से संबंधित कुछ पात्र जैसे कि आप कोई कांच का बाउल लेकर उसमें पानी भरकर रोजाना अपनी उत्तर दिशा में रखें उत्तर दिशा में रोजाना साफ पानी से पोछा भी लगाए इससे भी उत्तर दिशा ऐक्टिव जाएंगे यानी की आपको अपॉर्च्यूनिटीज मिलेंगे जिससे आप अपने जीवन में धन संबंधी परेशानियां दूर कर पाएंगे| vastu tips for money in hindi
दूसरा मुख्य बिंदु है यदि किसी भी कारण से आपने उत्तर दिशा में अग्नि से संबंधित कोई कार्य कर रखा है काफी घरो में हमने देखा है कि उत्तर दिशा में रसोईघर बना होता है जहाँ पर रोजाना अग्नि प्रज्वलित होती है यानी की आपने जल के स्थान पर अग्नि को विराजमान कर दिया है तो इससे भी धन नष्ट होता रहता है व्यक्ति के पास धन या तो आता नहीं आ भी जाए तो व्यर्थ के कार्यों में खर्च हो जाता है इसलिए धन की बचत नहीं हो पाती है तो आपको चाहिए की आप अगर अग्नि से संबंधित उत्तर दिशा मे कोई कार्य कर रही है तो आपको तुरंत उसे हटा देना चाहिए और वहाँ पर सिर्फ जल की व्यवस्था करनी चाहिए| vastu tips for money in hindi
जानकारी अच्छी लग रही है तो कॉमेंट में जरूर लिखे
तीसरा आप चाहें तो अपनी उत्तर दिशा में पीने का पानी रख सकते हैं किसी भी प्रकार का जल आप रखते हैं लेकिन स्वच्छ होना चाहिए और अगर आप चाहे तो गंगाजल या फिर किसी तीर्थ स्थान का जल भी अगर आप उत्तर दिशा में रखते हैं तो आप यकीन मानना आपको कुछ ही दिनों में धन से संबंधी जो परेशानियां आपके जीवन में बनी हुई है उनसे आपको मुक्ति मिलती हुई नजर आएंगी|
दोस्तों अगला मुख्य बिंदु है आप आपके घर में जितने भी पानी के नल है या जहाँ कहीं से भी आप को पानी मिलता है अगर उनमें किसी प्रकार की लीकेज हैं और पानी अनावश्यक की बहता रहता है तो यकीन मानना आपका पैसा भी कहीं अनावश्यक जगहों पर ही खर्च होता जा रहा है जिसके चलते आपका पैसा बच नहीं पाता यानी की सेविंग नहीं हो पाती, बैंक बैलेंस नहीं बढ़ पाता इसलिए जितने भी पानी के नल है उनकी मरम्मत करा लें यदि उनमें से पानी टपकता रहेगा तो पैसा जीवन भर आपके पास रुक नहीं पाएगा|
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में पानी की टंकी जिसे हम ओवरहेड वॉटर टैंक के नाम से जानते हैं अक्सर आप अपनी घर की छतों पर रखते हैं और पानी को स्टोर करते हैं अगर वह किसी प्रकार से गंदी रहती है उसकी साफ सफाई नहीं हो पाती तो भी यकीन मानना धन के कमी आनी शुरू हो जाती है धन बढ़ नहीं पाता तो छह महीने में कम से कम एक बार अपनी जो ओवरहेड वाटर टैंक हैं यानी की पानी की टंकी है उसकी साफ सफाई जरूर करें अगर किसी प्रकार की काई जमी हुई है या कोई भी किसी प्रकार का कचरा है मिट्टी है उसे वहाँ से हटाए उसकी अच्छे से सफाई करें ओर स्वच्छ जल उसमें भरे जिससे आपको स्वच्छ जल ही प्राप्त हो सके और आपकी धन संबंधी अगर कोई समस्या आपके जीवन में लगी हुई है तो उससे भी आपको छुटकारा मिले
दर्शकों अगर आपको यह हमारी जानकारी पसंद आ रही है तो आप कमेंट करें इसी जानकारी को और आगे भी बढ़ाया जाएगा बहुत से ऐसे नियम हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में धन संबंधी परेशानियां समाप्त कर सकते हैं कमेंट जरूर करिएगा अगर आपके कमेंट हमें मिलेंगे तो हम उस टॉपिक को और आगे बढ़ाते हुए आपको धन से संबंधित वास्तु के और नए नियम भी बताएंगे|